
आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान सरकार ने पान मसाला व जर्दे की बिक्री करने वाली 3 फैक्ट्रियों 1580 करोड़ की चोरी को उजागर किया है।शासन सचिव वित्त राजस्व एवं मुख्य आयुक्त एसजीएसटी कुमार पाल गौतम के नेतृत्व में पिछले कुछ दिनों से राज्य में कर चोरी के मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है। एसजीएसटी टीम ने शुक्रवार रात तक राज्य में करीब 9 ठिकानों पर सर्च अभियान चलाकर 1500 करोड़ की चोरी उजागर की है।
एसजीएसटी की टीम ने कोटा की नामी पान मसाला ब्रांड की 3 फैक्ट्रियों पर छापेमारी कर सिंथेटिक कत्था, जर्दा, पैकिंग मेटेरियल,सुपारी, पिपरमेंट एसेंस, फिनिश्ड तम्बाकू भी जब्त किया है। वही छापेमारी के दौरान करोड़ो रुपयों की कर चोरी के साक्ष्य मिले है।


इस कर चोरी में शामिल बागपत निवासी गौरव ढाका और कोटा निवासी कमल किशोर अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है। इससे पूर्व 2020 में कमल किशोर केंद्रीय एजेंसी की कार्रवाई में जेल जा चुका है।