


आपणी हथाई न्यूज, पहलगाम में हुए आतंकी हमलें के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान में आतंकियों के अड्डे पर कार्यवाही की थी। हालांकि एकबारगी देश में ऑपरेशन सिंदूर की गूंज थम गई हो लेकिन भारत की खुफिया एजेंसियां लगातार भारत विरोधी काम करने वालों को दबोचने में लगी है।

ताजा मामला राजस्थान के डीग जिले गंगौरा गांव का है जहां एक 32 वर्षीय कासिम को हिरासत में लिया गया है। आरोप है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वह पाकिस्तान के साथ संपर्क में था।सुरक्षा एजेंसियों ने इसी संदिग्ध संपर्क बनाए रखने के शक में गिरफ्तार किया है। कासिम पर आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) और CID को उसके मोबाइल फोन से पाकिस्तान के नंबरों पर कई कॉल करने के सबूत मिले हैं।


एजेंसियों द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद शख्स को जयपुर ले जाया गया है, जहां उससे आगे की पूछताछ की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि, कासिम ने एक बार वीजा लेकर पाकिस्तान यात्रा भी की थी।इंटेलिजेंस अधिकारियों और CID टीम ने उसके मोबाइल कॉल डिटेल्स की जांच की, जिसमें यह पता चला कि वह पाकिस्तान में रहने वाले किसी शख्स से लगातार बात करता था और फोन कॉल्स के जरिये उसके रिश्तेदारों से भी संपर्क बनाता था।
