

आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा परिणाम जारी करने की अटकलों पर विराम लगा दिया है। सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही भ्रामक जानकारी के बीच अब बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया है कि कब तक नतीजे सामने आएंगे। बोर्ड सचिव के अनुसार, इस हफ्ते (21 से 24 मई) के बीच परिणाम जारी नहीं किए जाएंगे। हालांकि, यह पक्का है कि मई के अंतिम सप्ताह में परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे। बोर्ड द्वारा रिजल्ट की तारीख को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और अंतिम निर्णय राज्य के शिक्षामंत्री की मंजूरी के बाद लिया जाएगा।

ट्विटर पर भी दी गई जानकारी


राजस्थान बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी जानकारी साझा की है जिसमें कहा गया है कि 12वीं कक्षा के नतीजे 25 से 28 मई के बीच कभी भी जारी किए जा सकते हैं।इस बार बोर्ड तीनों स्ट्रीम्स विज्ञान, वाणिज्य और कला के नतीजे एक साथ जारी करेगा. 12वीं के रिजल्ट की घोषणा के बाद 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा।
इसके लिए शिक्षा विभाग से अंतिम हरी झंडी मिलने का इंतजार किया जा रहा है।
कहां और कैसे देखें अपना रिजल्ट?
परीक्षार्थी अपने रिजल्ट राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.gov.in पर देख सकते है।
