
आपणी हथाई न्यूज,पंडित बाबूलाल शास्त्री ज्योतिष बोध संस्थान के तत्वाधान में रधुनाथसर कुंआ स्थित रघुनाथ जी मंदिर परिसर में दिनांक18 मई से 19 जून तक ज्योतिष , दिव्य विष्णु सहस्रनाम और गोपाल सहस्त्रनाम का निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है । शिविर का समय शाम 7:30 से रात्रि 09 बजे का है , शिविर संयोजक ज्योतिषाचार्य पण्डित राजेन्द्र किराड़ू ने बताया कि ज्योतिष के लिए ज्योतिषाचार्य पण्डित विमल किराड़ू और दिव्य विष्णु सहस्रनाम और गोपाल सहस्त्रनाम के लिए पण्डित प्रह्लाद व्यास प्रशिक्षण देंगे ।
किराड़ू ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य आज की युवा पीढ़ी को सनातन धर्म की और ले जाने लिए उत्प्रेरक का कार्य करना है । इसी सिलसिले में आज शिविर के पोस्टर का लोकार्पण श्री करपात्री महाराज संस्कृत वेद विद्यालय के अधिष्ठाता श्री श्रीधरानन्द सरस्वती महाराज एवम करपात्री धाम काशी के अधिष्ठाता श्री सर्वेशरानन्द महाराज ने किया , इस अवसर पर पण्डित मुरलीधर पुरोहित , पण्डित विमल किराड़ू , पं. दामोदर किराड़ू , पं. श्याम जी व्यास , हिमांशु किराड़ू , आदि उपस्थित रहे।

