Bikaner में कृषि मंत्री मीणा ने की बड़ी कार्रवाई, 80 हजार किलों नकली खाद-बीज को करोड़ो में बेचने की थी तैयारी

आपणी हथाई न्यूज, शनिवार की रात अचानक राजस्थान के कृषि मंत्री बीकानेर आ गए और बीछवाल स्थित एक गोदाम पर अधिकारियों के साथ छापेमारी शुरू कर दी। इस कार्रवाई से नकली खाद-बीज के गोरखधंधे चलाने वालों में हड़कम्प मच गया। कृषि मंत्री ने इस कार्रवाई के दौरान अधिकारियों को भी आड़े हाथों लिया और उन्हें भी सख्त हिदायत दे डाली। शनिवार को बीछवाल स्थित एक बीज गोदाम पर अचानक छापा मारा। इस दौरान गोदाम में मौजूद बोरों के बीजों को खुद खोलकर परखा गया, जहां बड़ी मात्रा में नकली व मिलावटी बीज बरामद हुए। करीब 80 हजार किलो (468 क्विंटल) इस खाद को करोड़ों रुपए में किसानों को बेचने की तैयारी थी। मंत्री मीणा ने कहा कि गुजरात में तैयार इस खाद का उपयोग करने पर किसान की जमीन बंजर हो जाती।

सात अवैध गोदामों का भंडाफोड़
कृषि विभाग के निरीक्षण में बीकानेर में सात ऐसे अवैध गोदाम भी पकड़े गए, जो विभाग में पंजीकृत नहीं थे। इन गोदामों में मूंगफली, ग्वारफली जैसे बीजों के साथ-साथ कीटनाशक, उर्वरक और जैव उद्दीपक (बायो स्टिमुलेंट) जैसी कृषि सामग्री अवैध रूप से भंडारित की जा रही थी।

मंत्री के अनुसार इन गोदामों में रखे गए अधिकांश उत्पाद घटिया, अमानक और नकली पाए गए हैं, जो किसानों के लिए बेहद नुकसानदेह साबित हो सकते थे। उन्होंने साफ संकेत दिए कि इस तरह के माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी।

80 हजार किलो नकली बीज जब्त
छापे के बाद मीडिया से बातचीत में कृषि मंत्री मीणा ने बताया कि इस गोदाम में करीब 80,000 किलो नकली व मिलावटी बीज बरामद किए गए हैं। इनमें तीन तरह के अलग-अलग बीजों को मिलाकर बेचा जा रहा था, जो पूरी तरह गलत है। इससे फसल खराब होती है और जमीन की उर्वरता खत्म हो जाती है।

मंत्री ने बताया कि यह माल ‘गोदारा एग्रो एजेंसी’ से जुड़ा हुआ है, जिसका मालिक बीकानेर के अनाज मंडी में दुकान संचालित करता है। इस पूरे मामले में संबंधित व्यक्ति के खिलाफ पुलिस में केस दर्ज कराया जा रहा है।

Latest articles

Bikaner Crime : मंदिर में चोरी करने का आरोपी 12 घण्टे में ही हुआ गिरफ्तार

आपणी हथाई Bikaner न्यूज,, बीकानेर जिले के बीछवाल थाना क्षेत्र के इंद्रा कॉलोनी के...

चेन स्नेचिंग : डीआरएम ऑफिस के पास महिला के गले से झपटमारों ने छीनी चेन, मामला दर्ज

आपणी हथाई Bikaner न्यूज, कोटगेट थाना इलाके में घर से बाजार जा रही एक...

Bikaner Crime : सुने पड़े मकान पर चोरों ने बोला धावा, नकदी और सोने चांदी का माल हुआ चोरी

आपणी हथाई Bikaner crime न्यूज, बीकानेर के गंगा शहर थाना इलाके के बिना सेट...

More News Updates !

Bikaner Crime : मंदिर में चोरी करने का आरोपी 12 घण्टे में ही हुआ गिरफ्तार

आपणी हथाई Bikaner न्यूज,, बीकानेर जिले के बीछवाल थाना क्षेत्र के इंद्रा कॉलोनी के...