इन दिनों सूर्यनगरी जोधपुर लीजेंड क्रिकेट लीग को लेकर सुर्खियों में है। 20 साल के सूखे के बाद जोधपुर को बीसीसीआई द्वारा आयोजित लीजेंड क्रिकेट लीग की मेजबानी करने का मौका मिला है। 30 सितंबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट को लेकर जोधपुर में खासा उत्साह देखा जा रहा है लेकिन वहीं दूसरी ओर जोधपुर में भाजपा कार्यकर्ता आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत के खिलाफ लामबंद दिखाई दे रहे हैं।
जोधपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि क्रिकेट लीग के बहाने वैभव गहलोत क्रिकेट पॉलिटिक्स कर रहे हैं जिसके जरिए गहलोत अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को फ्री पास बांट रहे हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि क्रिकेट जैसे खेल में पॉलिटिक्स नहीं होनी चाहिए इसके अलावा भाजपा कार्यकर्ताओं ने आयोजकों को लूटेरा बताते हुए कहा है कि क्रिकेट स्टेडियम में 100 रुपए की पानी की बोतल और 60 रुपए की कचौड़ी मिल रही है जो कि जोधपुर की जनता को लूटने का प्रयास है।
इन्हीं सब आरोपों को लेकर जोधपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने वैभव गहलोत के पुतले को लेकर विरोध मार्च निकाला लेकिन भाजपा कार्यकर्ता वैभव गहलोत के पुतले को जलाते उससे पहले ही भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ खेल हो गया। भाजपा कार्यकर्ता वैभव गहलोत के पुतले को लेकर निकल रहे थे तभी वह भीड़ में मौजूद एक व्यक्ति आया और वैभव गहलोत के पुतले को भाजपा कार्यकर्ताओं से छीन कर वहां से रफूचक्कर हो गया और भाजपा कार्यकर्ता देखते ही रह गए। हालांकि इस घटना के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने लकड़ी के डंडे पर कपड़ा बांधकर वैभव गहलोत का प्रतीकात्मक पुतला बनाया और अपना विरोध जताया लेकिन इस घटना के बाद जोधपुर में यह मामला चर्चा का विषय बन गया।