बीकानेर में आज राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक हनुमान बेनीवाल पहुंचे। हनुमान बेनीवाल के बीकानेर आगमन पर आरएलपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बेनीवाल का स्वागत किया। हनुमान बेनीवाल ने आज बीकानेर का दौरा किया और साथ ही बेनीवाल ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं से बातचीत हुई थी इसके अलावा बेनीवाल ने बीकानेर में जनसुनवाई भी की।
आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने आज बीकानेर से बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि उनकी पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में राजस्थान की सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। साथ ही बेनीवाल ने कहा कि हो सकता है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी कुछ सीटों पर गठबंधन के साथ भी चुनाव लड़ सकती है लेकिन गठबंधन उन्हीं दलों से किया जाएगा जो भाजपा और कांग्रेस के विरोधी विचारधारा के हो।
हनुमान बेनीवाल ने बीकानेर दौरे के दौरान कहा कि बीकानेर से उनका पुराना नाता है बेनीवाल ने कहा कि वह विधानसभा और लोकसभा में बीकानेर के मुद्दे उठाते रहे हैं। बीकानेर में बेनीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी बीकानेर सहित प्रदेश की सभी सीटों से चुनाव लड़ेगी।
हनुमान बेनीवाल ने आज बीकानेर दौरे के दौरान भाजपा और कांग्रेस पर भी निशाना साधा साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर भी उन्होंने खूब हमला बोला। वसुंधरा पर हमला बोलते हुए बेनीवाल ने कहा कि
पहले वसुंधरा ने गुर्जर की समधन, जाट की बहू और राजपूत की बेटी की बात कही लेकिन अब पूरे देश में गुर्जर वसुंधरा से नाराज हैं और गुर्जर आंदोलन के दौरान जिन लोगों की मौत हुई वह घटना आज भी लोग भूले नहीं हैं। बेनीवाल ने प्रदेश की सरकार पर भी खूब हमला बोला इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में विधायक और मंत्री राज का मजा ले रहे हैं वहीं दूसरी और प्रदेश में कानून व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है।