राजस्थान में बीते सप्ताह हुए नाटकीय घटनाक्रम के बाद प्रदेश की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। जहां एक और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुट के मंत्री और विधायक पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के खिलाफ लामबंद हुए हैं वहीं दूसरी और सचिन पायलट लगातार राजस्थान के कांग्रेस विधायकों के संपर्क में है।
कल राजस्थान सरकार में मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच हुई मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में चर्चा जोरों पर है। दरअसल कल रात सचिन पायलट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर पहुंचे और वहां पायलट ने खाचरियावास के साथ लगभग 2 घंटे चर्चा की। पायलट और असली आवास की इस मुलाकात के बाद सियासी गलियारों में नई बहस को जन्म दे दिया।
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास लगातार पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट पर हमलावर नजर आते हैं लेकिन इसके बावजूद कल सचिन पायलट प्रताप सिंह खाचरियावास के आवास पर पहुंचकर उनसे मुलाकात कर राजनीतिक चर्चा की। मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने इस मुलाकात के बाद कहा कि सचिन पायलट और उनकी मुलाकात विधानसभा में भी लगातार होती रहती है और यह कोई नई बात नहीं है उसके बाद खाचरियावास ने कहा सचिन पायलट और मेरी मुलाकात के बाद बात तो हुई है हम कोई भजन कीर्तन तो नहीं करेंगे। खाचरियावास के इस बयान को लेकर कई तरीके से कयास लगाए जा रहे हैं। राजनीतिक पंडित कांग्रेस के दोनों नेताओं के बीच हुई इस मुलाकात को सचिन पायलट का ट्रंप कार्ड बता रहे हैं वहीं दूसरी ओर पायलट और खाचरियावास की मुलाकात के बाद गहलोत गुट काफी परेशान नजर आ रहा है।