आपणी हथाई न्यूज, बीते 4 अक्टूबर को छतरगढ़ की शर्मा कॉलोनी के मकान में चोरी हो गई। जहा से करीब 50 हजार नगद व सोने, चांदी के जेवरात तथा कुछ धार्मिक किताबें व दस्तावेज चोरी हो गए थे। इसी दौरान वार्ड न. 11 छतरगढ़ निवासी प्रार्थी कन्हैयालाल पुत्र तेजाराम जाति जाट दिनांक 04: 10.2022 को दोपहर लगभग 1.00 बजे परिवार सहित घर के कमरे में सो रहे थे तो पीछे से अज्ञात चोर प्रार्थी कन्हैयालाल के घर आये तथा दुसरे कमरे में रखे प्रार्थी के दो सुटकेश उठाकर ले गये जिनमें प्रार्थी के कपड़े व एक सुटकेश में लगभग 50,000/- रु. रखे हुए थे अज्ञात चोर उक्त दोनो सुटकेश उठाकर ले गये जब प्रार्थी लगभग 2.00 बजे उठकर बाहर आया तथा दूसरे कमरे का गेट खुला देखा तो प्रार्थी को शक हुआ व कमरा देखा तो वहा रखे दोनो सुटकेश गायब थे। वगैरा वगैरा पर प्रकरण दर्ज कर जांच श्री. हरजीराम सउनि के सुपुर्द की गई
श्री योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर निर्देशानुसार व श्री सुनिल कुमार अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर के सुपरविजन में थाना पर थानाधिकारी जयकुमार उनि के नेतृत्व में चोरी की वारदातों का खुलासा करने के लिये टीम का गठन किया गया। आज दिनांक 07.10.2022 को चोरी की वारदातों का खुलासा करते हुए आरोपीया श्रीमती सुमन पत्नी सुनील कुमार जाति उपाध्याय उम्र 40 साल निवासी लाखुसर हाल वार्ड नम्बर 05 आरसीपी कॉलोनी छतरगढ पुलिस थाना छतरगढ़ को गिरफ्तार किया गया ।आरोपीया के कब्जे से दो सन्दूक लोहा जिनमें एक बैग में तीन चान्दी नुमा पायल वजन 473 ग्राम, 12 नग कण्ठी पीस सोना जैसी वनज 13.50ग्राम एक मूर्ति सोना जेसी वनज 73 मीलीग्राम एक अंगुठी सोना जैसी वजन 1.54 मीलीग्राम, सोना जैसी चेन दो नग वजन 14.780 ग्राम, चार चुडी सोना जैसी प्लास्टिक की वजन 12.5 ग्राम प्लास्टिक सहित दो चान्दी जैसे कडे वजन 60.5 ग्राम कान की एक बाली सोना जैसी वजन 0.47 मीली ग्राम, एक टोपस पिन सोना जैसी वजन 0.32 मीली व कुल 3870 (तीन हजार आठ सो सतर रूपये नकद मिले तथा दो अटेची जिनमें कपड़े भरे हुए मिले। आरोपीया ने दौराने पुछताछ पूर्व में भी छतरगढ़ कस्बा में वारदात करना स्वीकार किया है।