आपणी हथाई न्यूज,राजकीय महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मुरलीधर व्यास नगर, बीकानेर , शनिवारी बैग लैस गतिविधियों मे विद्यालय स्तर पर (चेकमेट) शतरंज प्रशिक्षण शुरू किया गया| जिसके तहत विद्यालय स्तर पर प्रत्येक कक्षा से इच्छुक विद्यार्थियों का चयन किया गया, मुख्य प्रशिक्षक श्रीमती ज्योति बोड़ा और सहायक प्रशिक्षक श्री विनोद कुमार ओझा ने उचित प्रबंधन किया | श्रीमती बोड़ा ने चैस के सामान्य नियमों, प्रतीक चिन्ह व शब्दावली से छात्रों को अवगत कराया |
कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत भामाशाह श्री श्याम नारायण रंगा एवं प्रधानाचार्य श्री रमेश कुमार जी ने की, विद्यालय में आज समाजसेवी श्रीमती राजकुमारी रंगा एवं श्री श्याम नारायण की तरफ से शनिवार की सह शैक्षणिक गतिविधियों के लिए कक्षा 1 से 7 तक के विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरण किया गया l श्री रमेश कुमार ओझा के अनुसार कक्षा 1 से 7:00 तक के 78 विद्यार्थियों ने शतरंज खेलने के लिए नामांकन कराया, छात्रों का इतना उत्साह देखकर के विद्यालय के समस्त अध्यापकों ने मुख्य प्रशिक्षक श्रीमती बोड़ा को धन्यवाद दिया| श्री विनोद कुमार ओझा ने बताया कि जिला स्तर विद्यालय खेलकूद की प्रतियोगिताओं के लिए की प्रतिभाओं को तरासा जाएगा ,महात्मा गांधी मुरलीधर व्यास नगर में सुपर -30 टीम का चयन करके निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा |