आपणी हथाई न्यूज़, राजस्थान सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के सैंकड़ों अवसर फिर लेकर आई है। राजस्थान का शिक्षा विभाग लाइब्रेरियन ग्रेड थर्ड के 450 पदों पर भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करेगा,इस बाबत शिक्षा विभाग ने आरपीएससी को प्रस्ताव बनाकर भेज भी दिया है। आरपीएससी द्वारा जल्द ही विज्ञप्ति जारी कर पूरा परीक्षा शेड्यूल आपके समक्ष होगा। इस भर्ती के लिए टीएसपी क्षेत्रों के लिए करीब 60 पद आरक्षित रखे गए है। नॉन टीएसपी के करीब 400 पद होंगे। इन पदों को जिले के हिसाब से बांटा जाएगा। सामान्य वर्ग के लिए करीब 200 पद होंगे और बाकी शेष पद आरक्षित वर्ग के लिए रखें गए है। लाइब्रेरियन भर्ती परीक्षा को अगस्त सितंबर तक करवाकर इसी शिक्षा सत्र में नियुक्ति देने की योजना पर शिक्षा विभाग कार्य कर रहा है। लाइब्रेरियन की जरूरत राजस्थान सरकार की महात्मा गांधी इंग्लिश स्कूलों में ज्यादा है, इसलिए भर्ती प्रक्रिया इस परीक्षा की अगले 4 से 5 महीने में पूर्ण होने की पूरी सम्भावना है।
मनोज रतन व्यास