ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन के आहवान पर रेल कर्मचारियों की विभिन्न बकाया मांगो का निपटारा करने मे केंद्र सरकार के हठधर्मिता व्यवहार के विरुद्ध राष्ट्रव्यापी भूख हड़ताल की गई इसी क्रम मे ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन से सम्बंधित नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉयस यूनियन बीकानेर मंडल के कर्मचारियों द्वारा सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के मुख्य द्वार पर धरना देकर भूख हड़ताल पर सैकड़ो कर्मचारी बैठे।
इस भूख हड़ताल में कॉम अरुण गुप्ता जोनल अध्यक्ष नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉयस यूनियन जयपुर कर्मचारियों के बीच पहुँचे।
कॉम अरुण गुप्ता ने
“असूलों पर अगर जो आ जाये तो टकराना जरूरी है,अगर जिंदा हो तो ज़िंदा नज़र आना जरूरी है”
इस शेर से कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा निजी हाथ मे रेल जाने से वो सिर्फ इस जगह कमाने आएंगे उन्हें रेल की सरँक्षा ओर सुरक्षा से कोई मतलब नही है। रेल कर्मचारी ही है जो आम जनता का सबसे सुलभ साधन की सुरक्षा एवं सरँक्षा के हर पहलू पर खरा उतरा है और आगे भी उतरेगे । जिसका ताजा उदहारण देश की आपदा कोरोना के दौरान रेल कर्मचारियों का काम करना है।
न्यू पैंशन स्कीम मे कर्मचारियों का कोई भविष्य नही है इसकी कोई गारंटी नही है कि सेवानिवृत्त पर कर्मचारियों की सेवा अनुसार न्यू पैंशन मे भविष्य सुरक्षित रहेगा या नही। ओल्ड पैंशन ही पैंशन गारंटी है।
रेल मे आज 60 से 70 प्रतिशत युवा है जो न्यू पैंशन स्कीम ले रहे है देश का एक ही सबसे बड़ा संगठन है जो हर जगह न्यू पैंशन स्कीम का विरोध करता है ओर ओल्ड पेंशन चालू करने के लिए हमेशा हर संभव प्रयास करता है इसी क्रम मे ऑल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन के महामंत्री कॉम शिव गोपाल मिश्र के नेतृत्व मे आगामी संसद का शीतकालीन सत्र मे रेल कर्मचारी न्यू पैंशन के बंद कर पुरानी पैंशन चालू करने के लिए संसद का घेराव करेगी।
कर्मचारियों की रेलवे बोर्ड स्तर की लंबित मांगों को भी कर्मचरियों के समक्ष रख उनके बारे मे बताया बीकानेर मंडल स्तर के कुछ अधिकारियों के रवैये पर अपना विरोध जताते कहाँ कि अगर समय रहते वो अधिकारी का रुख कर्मचारियों के प्रति सही नही हुआ ओर कर्मचारियों को प्रताड़ित करना बंद नही किया तो आने वाले समय नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉयस यूनियन उन शाखा अधिकारियों के विरूद्ध बड़ा प्रदर्शन करेगी।
इस धरने में कॉम प्रमोद यादव, कॉम ब्रजेश ओझा ,कॉम विजय श्रीमाली, कॉम दिनेश सिंह, कॉम गणेश वासिष्ठ, मोहम्मद सलीम क़ुरैशी, जितेंद्र विश्वकर्मा, अमरनाथ सेवग,आशु सिंह सोलंकी, मुश्ताक अली, कैलाश , रामेश्वर लाल, विजय, पवन , दीनदयाल, बलबीर ,शशिकांत, विजय, मनोहर, राजेन्द्र खत्री, शत्रुघन पारीक, इरफान,मनोज ,अमित कुमार, देवेंद्र ,सुरेश, किशोर सिंह, महेश,हुकुम सिंह,अविनाश, कैलाश , नवीन ,सुनील, शिवानंद, रामहंस, गजनंद, अली अकबर, देवीलाल, जितेंद्र, मुकुल, दीपेंद्र, एजाज, मोहम्मद शरीफ, अरुण,अम्बिका दुबे, नंदू भाटी, खेमचंद, विजय मीना, सौरभकांत,राजू राम मीना,नरेश, मुकेश, मांगीलाल, रामपाल, निरंजन, ओमप्रकाश के साथ विभिन्न विभागों से सैकड़ो कर्मचारी मौजूद रहे।