आपणी हथाई न्यूज,प्रदेश की राजनीति में सितंबर में हुए नाटकीय सियासी घटनाक्रम के बाद एक सवाल सियासी गलियारों में लगातार चल रहा है कि 19 अक्टूबर के बाद राजस्थान की राजनीति में क्या होगा। आज मुख्यमंत्री गहलोत ने इस सवाल का खुद जवाब दिया। मुख्यमंत्री गहलोत से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि 19 अक्टूबर के बाद क्या होगा इस सवाल पर गहलोत ने कहा कि 19 अक्टूबर के बाद भी मेरे गांधी परिवार के साथ रिश्ते वही रहेंगे जो 50 साल से मेरे रिश्ते हैं।
पत्रकारों द्वारा गांधी परिवार के रिश्तो को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि,”मेरे और गांधी परिवार के रिश्ते जो हैं,जैसे विनोबा भावे ने कहा था एक बार कि मेरे और गीता माता के संबंध तर्क से परे हैं, तो मेरे-गांधी परिवार के रिश्ते जो हैं वो विनोबा भावे और गीता माता की जो बात थी कि तर्क से परे रिश्ते हैं, वो रिश्ता मेरा-गांधी परिवार का है, था और जिंदगीभर रहेगा।”