आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री और बीकानेर पश्चिम विधानसभा से विधायक डॉ बी. डी. कल्ला कल से बीकानेर दौरे पर है। इस दौरान बीते माह हुई गंगाशहर थाना क्षेत्र के पाबू चौक में पूजा मारू पुत्री मूलचंद मारू की मृत्यु को लेकर आज पूजा के पीहर पक्ष वालों ने कल्ला से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।
मृतका के परिजनों का आरोप है कि अब तक पूजा के मामलें में पुलिस पर राजनीतिक दबाव के चलतें पूजा के ससुराल वालों पर किसी भी प्रकार की ठोस कार्यवाही पुलिस नही कर रही है। जिसे पूजा को न्याय मिलने में देरी हो रही है। मंत्री कल्ला के आगे मृतक पूजा जल्द न्याय दिलाने की गुहार लगाते हुए बताया कि पूजा एक समझदार औरत थी जिसे अपनी सभी जिम्मेदारियों का पता था और वो आत्महत्या जैसा भयानक कदम नही उठा सकती। उसे लगातार शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष की ओर से परेशान किया जा रहा था और अंत में उसे मौत के घाट उतार दिया गया।
वही पूजा की मौत की सूचना, पूजा की डेड बॉडी को बिना पुलिस की मौजूदगी के नीचे उतार लेने जैसे कई कारण है जिस पर ससुराल पक्ष पर हत्या के आरोप की शंका और भी पुष्ट होती है। पीड़ित परिजनों को कल्ला ने सांत्वना देते हुए कहा कि पूजा के मामलें में अगर कोई दोषी है तो उनके खिलाफ जल्द ही कानूनी कार्यवाही होगी और दोषियों को बख्शा नही जाएगा।