आपणी हथाई न्यूज,देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस बार दीपावली पर दीपोत्सव मनाने का कार्यक्रम केदारनाथ बद्रीनाथ का था । पीएम मोदी के इस दौरे से पहले ही आज सुबह केदारनाथ के गरुड़ चट्टी के पास आर्यन कंपनी का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। क्रैश होने के साथ ही इतना तेज धमाका हुआ कि आस-पास मौजूद लोग डर के साए में आ गए।क्रैश होते ही हेलिकॉप्टर के परखच्चे उड़ गए और आग लग गई। हेलीकॉप्टर के गिरने के साथ ही हेलीकॉप्टर के अंदर से शव भी इधर-उधर बिखर गए ।हेलीकॉप्टर क्रैश हादसें में पायलट समेत 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे का कारण बताया जा रहा है कि आज सवेरे से ही मौसम खराब था केदारनाथ घाटी में चारों तरफ कोहरा छाया हुआ था। बावजूद उसके पायलट ने हेलीकॉप्टर की उड़ान भरने का जोखिम उठा लिया। इस हादसे के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई नेताओं ने इस हादसे पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है।