आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर और जोधपुर एसीबी ने आज घूसखोरों के खिलाफ अभियान चलाते हुए पटवारी और हेड कॉन्स्टेबल को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एसीबी( ACB) की जोधपुर (Jodhpur) शहर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत की गई कि परिवादी की खरीदशुदा जमीन का नामान्तकरण खोलेने एवं तरमीम करने के पश्चात जमाबन्दी, नामान्तकरण की प्रतिलिपि उपलब्ध कराने की एवज में बीरबलराम विश्नोई पटवारी, पटवार हल्का पूंजला, तहसील व जिला जोधपुर द्वारा कुल जमीन में से एक प्लॉट रिश्वत के रूप में रजिस्ट्री करवाने अथवा 50 लाख रूपये रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा है। आरोपी ने पूर्व में इसी एवज में परिवादी से 50 हजार वसूल भी लिए थे।
शिकायत का सत्यापन हो जाने के बाद आज मनीष वैष्णव पुलिस निरीक्षक मय टीम द्वारा ट्रैप कार्यवाही करते हुये बीरबलराम विश्नोई पुत्र खींयाराम निवासी 23, शिव विहार, मगरा पूंजला, गांधीनगर के पीछे, माता का थान रोड़, जिला जोधपुर हाल पटवारी, पटवार हल्का पूंजला, तहसील व जिला जोधपुर, को परिवादी से 25 लाख 21 हजार रूपये (21 हजार रुपये भारतीय मुद्रा एवं 25 लाख रुपये की डमी करेंसी) की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। रिश्वत के आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकाना पर तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा |
वही दूसरी ओर बीकानेर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए महाजन पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल महेश कुमार को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। हैड कांस्टेबल महेश ने परिवादी से पांच हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। आरोपी द्वारा पिछले दिनों जब्त किये गए ट्रक को जल्दी छोड़ने की एवज में रिश्वत राशि मांगकर परेशान किया जा रहा था। इस पर परिवादी ने एसीबी को शिकायत दर्ज करवाई। एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया जो सही पाया गया। ऐसे में आज आरोपी को ट्रैप किया गया।