आपणी हथाई न्यूज,राजस्थान की गहलोत सरकार ने दिवाली से पहले 31 हजार संविदाकर्मियों को बड़ी सौगात दी है। अब राजस्थान में संविदाकर्मियों की नौकरी सुरक्षित हो गई है। इसके लिए गहलोत सरकार ने राजस्थान कांट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल-2022 लागू कर दिया है।
शुक्रवार को इसके आदेश जारी कर दिए गए। जारी हुए आदेशों के अनुसार अब संविदाकर्मी को 10400 रुपए निर्धारित मानदेय मिलेगा। साथ ही उनके पदनाम भी बदल दिए गए हैं।
राजस्थान कांट्रेक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल-2022 लागू होने का फायदा 31473 संविदाकर्मियों को तत्काल मिलेगा। कॉन्ट्रैक्चुअल सर्विस रूल्स के दायरे में वे ही पंचायत सहायक, शिक्षाकर्मी और पैराटीचर्स आएँगे जो इन पदों के लिए तय एजुकेशनल क्वालिफिकेशन को पूरा करते हैं।प्रदेश के 23749 ग्राम पंचायत सहायक, संविदा पर लगे शिक्षाकर्मियों के तहत 26 वरिष्ठतम शिक्षाकर्मियों, 1764 वरिष्ठ शिक्षाकर्मियों, 2048 सामान्य शिक्षा कर्मियों के साथ ही 3886 पैरा टीचर्स को इसका लाभ मिलेगा। यानी प्रदेश में वर्तमान में कार्यरत कुल 31473 संविदाकर्मियों को इसका तुरंत फायदा मिलेगा। इन तमाम संविदाकर्मियों को अब से 10400 रुपए मानदेय के तौर पर मिलेंगे।आदेश के अनुसार संविदाकर्मियों के पद नामों में भी परिवर्तन कर दिया गया है।
शिक्षाकर्मी को अब शिक्षा सहायक, पैराटीचर्स को पाठशाला सहायक और ग्राम पंचायत सहायक विद्यालय सहायक कहा जाएगा।