आपणी हथाई न्यूज,मदर हार्ट एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी ने कच्ची बस्ती के बच्चों के साथ दिवाली उत्सव का आयोजन किया। जिसमें कच्ची बस्ती के 60 से 80 बच्चे सम्मिलित हुए। अध्यक्ष ममता शर्मा ने बताया कि कि जैसा कि हम हमेशा हर त्यौहार और हर खुशी बच्चों के साथ मनाते हैं और हमारा उद्देश्य है भिक्षा नहीं शिक्षा इसी को आगे बढ़ाते हुए आज हमने बच्चों के साथ प्रोग्राम का आयोजन किया तथा बच्चों को बताया गया कि दिवाली का त्यौहार क्यों मनाया जाता है और इस त्यौहार का क्या महत्व है।बच्चों के साथ डांस , गाना आदि के भी कार्यक्रम किया।
कार्यक्रम के दौरान बीच-बीच में बच्चों से दिवाली से संबंधित प्रश्न भी किए गए।जिससे उन्हें लगे कि हमें कोई भी चीज भिक्षा के रूप में नहीं बल्कि पारितोषिक रूप में मिल रही है । अध्यक्ष ममता शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में बच्चों को नए कपड़े, मिठाई, लंच बॉक्स और पुरस्कार वितरण भी किए गए। कार्यक्रम में मदर हार्ट एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी परिवार की तरफ से जया वर्मा ,सुरभि कालिया, धारा आशीष गोयल ,ज्योति सोनी, गरिमा जोशी, माया नागर तथा अक्षिता शर्मा उपस्थित रहे।