आपणी हथाई न्यूज, टी20 वर्ल्ड कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले में भारत को जीत मिली। ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दोनों टीमें करीब एक लाख दर्शकों के सामने खेल रही थी । पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 159 रन बनाए।वही मैदान में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत लड़खड़ा गई। के एल राहुल और रोहित शर्मा सहित भारत के 4 दिग्गज बल्लेबाज मात्र 7 ओवर में ही 33 रनों के स्कोर पर पैवेलियन लौट चुके थे। मैदान में उतरे विराट कोहली और हार्दिक पांड्या की जोड़ी ने कमाल की पारी खेलते हुए पाकिस्तान की जीत की राह को दूभर कर दिया।
कोहली ने मात्र 53 गेंदों में नाबाद 82 रन की पारी खेलकर भारत को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा कर दिया। वही आल राउंडर हार्दिक पांड्या ने कोहली का साथ निभाते हुए 37 गेंदों में 40 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। कोहली की बल्लेबाजी के चलतें भारत ने यह मुकाबला 4 विकेट से जीत लिया।