कल शाम लगभग 6:30 बजे गुजरात के मोरबी में हुए हादसे के बाद मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हादसा होने की सूचना मिलने के के तुरंत बाद मौके पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए गए। पुल के टूटने की सूचना मिलने के साथ ही एनडीआरएफ, सेना और वायुसेना बचाव कार्य में जुट गए।
एनडीआरएफ के डीआईजी ने न्यूज़ एजेंसी एनआईसी को बताया कि हादसे में अब तक 132 शवों को रिकवर किया गया है अभी तक 2 लोगों के लापता होने की सूचना है घटनास्थल पर NDRF की 5 टीमों को तैनात किया गया है। 2 लापता लोगों के मिल जाने के बाद संभवतः सर्च ऑपरेशन बंद कर दिया जाएगा। कल हुए हादसे के बाद रेस्क्यू टीम, स्थानीय लोगों और प्रशासन ने 170 से ज्यादा लोगों को बचाया।