प्रदेश की राजधानी जयपुर में सोमवार को कंपनी सेक्रेटरी और चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा आरुषि जयपुर में विरोध प्रदर्शन किया गया। विरोध प्रदर्शन के दौरान सीए,सीएस अधिकारी के कमरे के बाहर जमीन पर ही बैठ गए और वह जमकर नारेबाजी की।
दरअसल यह विरोध प्रदर्शन कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय (एमसीए) के पोर्टल में हो रही तकनीकी गड़बड़ियों के चलते किया गया। पोर्टल में तकनीकी गड़बड़ी होने की वजह से वार्षिक फाइलिंग की समय सीमा बढ़ाने के लिए बड़ी संख्या में कंपनी सचिवों (सीएस) और चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) ने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
आपको बता दें कंपनी अधिनियम के अनुसार फर्मों को वार्षिक आम बैठक (एजीएम) आयोजित करने के 30 दिनों के भीतर बैलेंस शीट दाखिल करने के लिए फॉर्म एओसी 4 जमा करना होता है और यह समय सीमा 29 अक्टूबर को समाप्त हो गई थी लेकिन इस दौरान मंत्रालय के पोर्टल में तकनीकी खामियों के चलते प्रोफेशनल्स परेशान होते रहे और अपना काम सही ढंग से नहीं निपटा पाए जिसकी वजह से उन्हें खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और इन्हीं सब कारणों को लेकर पेशेवर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
बीकानेर में कॉर्पोरेट कंसलटेंट राजेश चोपड़ा और चित्रा जैन ने बताया कि पोर्टल में चल रही तकनीकी खामियों के चलते बीकानेर में लगभग 200 से ज्यादा फर्म को नुकसान हुआ है। पोर्टल में तकनीकी खामी के चलते फार्म तय समय पर अपने फोन जमा नहीं कर पाए जिसके चलते उन्हें प्रतिदिन 100 रुपए के हिसाब से पेनल्टी भुगतनी पड़ रही है।