बीकानेर में कौमी एकता के प्रतीक स्वर्गीय रामकिशन जोशी के निवास पर आज केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पहुंचे और उन्होंने वहां पहुंचकर स्वर्गीय रामकिशन जोशी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की साथ ही परिवार के लोगों को सांत्वना दी। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता गुमान सिंह राजपुरोहित और पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य भी स्वर्गीय रामकिशन जोशी के निवास पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। इस दौरान स्वर्गीय राम किशन जोशी के पुत्र श्री रतन जोशी, नंदलाल जोशी मक्खन जोशी और पौत्र किशन लाल जोशी, शरद जोशी व डॉक्टर आनंद जोशी ओर सुरेश कुमार, संजय कुमार, हाजी मोहम्मद कुरैशी, नवाब सहित परिवारजन और गणमान्य लोग मौजूद रहे।
स्वर्गीय रामकिशन जोशी आरके साहब और काका के नाम से प्रसिद्ध रहे। कौमी एकता की मिसाल रहे काका ने सांप्रदायिक सद्भाव को सदैव बढ़ावा दिया। काका को अपने आध्यात्मिक जीवन के लिए भी याद किया जाएगा, नगर सेठ लक्ष्मीनाथ मंदिर में नियमित काका कौओ को खाना खिलाने की वजह से भी शहर में प्रसिद्ध रहे हैं। बीकानेर शहर की खास शख्सियत रहे रामकिशन जोशी का बीते सप्ताह 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।