आपणी हथाई न्यूज, बीकानेर जिलें के कोलायत तहसील मेंकार्तिक पूर्णिमा के मेले पर इस बार भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे, मगर दीपदान से पहले सभी घाटों को खाली करवा लिया गया। एक प्रतिष्ठित अखबार में छपी खबर के अनुसार मंत्री भंवर सिंह भाटी शाम के समय होने वाली महाआरती में शामिल होने का कार्यक्रम था, इस बीच मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं से प्रशासन ने सरोवर के घाट खाली करवाए गए। जिसके कारण लोग दीपदान नही कर पाएं। आपकों बता दे कि बीते दो सालों में कोविड महामारी के चलतें कोलायत में कपिल मुनि सरोवर पर मेला नही हो पाया था वही इस बार कार्तिक पूर्णिमा और चन्द्र ग्रहण के एक साथ आ जाने से श्रद्धालुओं की भीड़ हमेशा के मुकाबले अधिक नज़र आई।