आपणी हथाई न्यूज,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, बीकानेर महानगर द्वारा आयोजित महाछात्रा आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर “मिशन साहसी” के निमित प्रेस कॉन्फ़्रेस का आयोजन आज धरणीधर ऑडिटोरियम में किया गया । जिसमें विभाग संगठन मंत्री ने पत्रकारों को वार्ता में बताया कि छात्राओ को ना केवल शारीरिक तौर पर बल्कि मानसिक रूप से भी मज़बूत होना चाहिए । जिसके लिये परिषद पूर्व से ही संकल्पबद्ध है । इसी उद्देश्य को चरितार्थ करते हुए मिशन साहसी का आयोजन बीकानेर महानगर की प्रत्येक स्कूल व महाविद्यालय में करवाया जा रहा है । जिसमें 11 से 17 नवम्बर 2022 तक सभी शिक्षण संस्थाओं में ट्रेनर द्वारा ट्रेनिंग दी जायेगी व 18 नवम्बर 2022 को सामूहिक प्रदर्शन रेलवे ग्राउंड में किया जाएगा।
प्रशिक्षण के दौरान 2000 छात्राओ को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य तय किया गया है। पत्रकार वार्ता के दौरान मोहित जाजड़ा (महानगर मंत्री), गोपाल व्यास (प्रांत सोशल मीडिया सह संयोजक), ख़ुशबू मारू (प्रांत कार्यसमिति सदस्य), गौरीशंकर जोशी (पूर्व प्रांत कार्यसमिति सदस्य), पूनम मेड़तिया (प्रांत कार्यकारिणी सदस्य), शुभम आचार्य(महानगर सह मंत्री), श्याम सिंह बिका, निर्मल जोशी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।