आपणी हथाई न्यूज,साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए राजस्थान के हर जिले में साइबर थाने खोले जाने वाले हैं। इसके लिए राजस्थान सरकार ने मंजूरी भी दे दी है. पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने शुक्रवार को बताया कि साइबर अपराधों की रोकथाम और साइबर अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के लिये राज्य सरकार ने शुक्रवार को 32 जिलों में साइबर थाने खोले जाने को मंजूरी प्रदान कर दी है। आपको बता दें राजस्थान की राजधानी जयपुर में पहले से ही साइबर थाना स्थापित कर दिया गया था