आपणी हथाई न्यूज, राजस्थान में लंबे समय से अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच टकराहट चल रही है। जैसे तैसे यह सियासी आग ठंडी पड़ती नजर आती है तभी किसी ना किसी नेता का बयान इस आग में घी का काम कर देता है। बरहाल,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम सीपी जोशी से मुलाकात करने शनिवार को जयपुर पहुँचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी की राजस्थान इकाई में बड़े बदलाव होने वाले हैं। यहां जोशी के सरकारी बंगले पर दोनों के बीच करीब 2 घंटे तक चर्चा हुई इस मुलाकात के बाद मीडिया से रूबरू हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने यह बात कही।
वहीं राजस्थान कांग्रेस में जारी सियासी खींचतान की खबरों को लेकर जब प्रमोद कृष्णम से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘राजस्थान के अंदर जो सियासी घटनाक्रम हुआ और जो चल रहा है वह तमाम कांग्रेस नेतृत्व के संज्ञान में है। कांग्रेस लीडरशिप बहुत जल्द कुछ बड़े फैसले करने जा रही है। आपकों बता दे कि आचार्य प्रमोद सचिन पायलट के करीबी माने जाते है और कई मौकों पर सचिन की पैरवी भी करते दिखाई दिए है।