जोधपुर में शनिवार को एनएचएम संविदा कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर हुंकार भरी। संविदा कर्मी सरकार द्वारा लगातार संविदा कार्मिकोको नियमित करने और दिनांक 12/11/22 को प्रमुख समाचार पत्र मे प्रकाशित खबर- प्रदेश के 36178 NHM संविदा कर्मी हुए नियमित -का पुरजोर विरोध करते हुए एक साथ एकत्रित हुए और सरकार द्वारा प्रकशित होने वाली इस खबर को भ्रामक खबर बताकर भ्रामक खबर का विरोध किया।
जोधपुर के NHM संविदा कार्मिको नर बताया की राजस्थान सरकार द्वारा जारी राजस्थान संविदा नियम 2022 लागू किया जा रहा है जिसमे पुराने संविदा कार्मिक को पुनः संविदा पर रखा जा रहा है जिनका पूर्व का 10-15 वर्ष का कार्य अनुभव को शून्य 0 किया जा रहा है।
इस नियम से पुराने लगे समस्त कार्मिक नए संविदा कार्मिक कहलायेंगे और 5 वर्ष की संविदा सेवा को इन नियमों मे पूर्ण करने पर सभी संविदा कार्मिको की स्क्रीनिंग कर बाद मे यदि उसके समकक्ष कोई पद होगा तो उस पर नियमित किया जायेगा।
चिकित्सा विभाग द्वारा प्रमुख चिकित्सा सचिव द्वारा जारी पत्र मे नए मानदेय का निर्धारण किया गया है और पुनः नए संविदा पद को नया नाम देकर सभी कार्मिको को नया संविदा कर्मी करने की कार्यवाही की जा रही है।
साथ ही पुराने अनुभव को शून्य कर दिया गया है ताकि पुराने संविदा कार्मिक जो 5 वर्ष से ज्यादा अनुभव हो चूका है, को नियमित पदों पर नियुक्ति नहीं दी जा सके और नए नियम मे नए संविदा पदों को फिक्स्ड मानदेय के अलावा कीसी प्रकार का कोई अन्य सुविधा नहीं दी जा रही है।
जोधपुर के सभी NHM संविदा कार्मिको ने इसका विरोध करते हुए दिनांक 13/11/22 को मुख्यमंत्री से मिलने के लिए तय किया और मीडिया से निवेदन किया की संविदा कार्मिको को नियमित पदों पर नियुक्ति दिलवाने मे सही खबर प्रकशित कर संविदा कार्मिको को नियमित पदों पर नियुक्ति दिलवाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री महोदय से संविदा कार्मिको के हित मे बात करे और संविदा कार्मिको के पुराने अनुभव को गणना मे शामिल कर नियमित पदों पर नियुक्ति हेतु स्क्रीनिंग प्रारम्भ करे अन्यथा संविदा कार्मिक द्वारा इसका विरोध करते हुए धरना प्रदर्शन किया जायेगा।