आपणी हथाई न्यूज,लेडी टार्जन के नाम से प्रसिद्ध और पद्मश्री से सम्मानित, पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली जमुना टुडू आज दोपहर को जोधपुर आएगी और 2 दिन यहां होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। जो जमुना जोधपुर में गहरी फाउंडेशन की ओर से होने वाले कार्यक्रम में पर्यावरण में खेजड़ी के महत्व पर परिचर्चा और अभिनंदन समारोह में भाग लेंगे, वही बुधवार की शाम 6 बजे हेडगेवार भवन में आयोजित कार्यक्रम उनका सम्मान होना है।
आपको बता दें कि झारखंड के सिहभूम जिले की जमुना को लोग लेडी टार्जन भी बुलाते हैं 2006 में जमुना को किसान श्री सम्मान भी मिला है। वही 2015-16 में जमुना केबीसी में भी जा चुकी है ।जंगलों को बचाने की मुहिम में जमुना को 2013 में फिलिप्स ब्रेवरी अवार्ड भी दिया गया था। वहीं 2014 में उन्हें स्त्री शक्ति अवार्ड भी मिला । 2016 में देश की प्रथम 100 महिलाओं में शामिल की गई । जमुना को साल 2019 में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया था