आपणी हथाई न्यूज़,देश की प्रतिष्ठित स्नैक्स बनाने वाली कंपनी बीकाजी फूड्स भारत के अलावा विदेशी धरती पर भी अपनी पहचान बना चुकी है। बीकाजी फूड्स इंडियन ऑर्गेनाइज़्ड स्नैक्स मार्केट में दूसरी सबसे तेज ग्रोथ करने वाली कंपनी है। बीकानेर से शुरू हुआ बीकाजी का सफर अब बुलंदियां छू रहा है। महानायक अमिताभ बच्चन बीकाजी फूड्स के उत्पादों का प्रचार करते हैं।
शेयर मार्केट में कल भैरव अष्टमी के दिन बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल की लिस्टिंग होगी। लगभग 900 करोड रुपए दांव पर लगाने वाले निवेशकों की निगाहें अब कल होने वाली लिस्टिंग पर लगी हुई है। निवेशकों के लिए अच्छी खबर यह है कि बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल का ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन चल रहा है।
ग्रे मार्केट विशेषज्ञों की माने तो फिलहाल कंपनी के शेयर अच्छा ट्रेंड कर रहे हैं अगर यही ट्रेंड रहा तो कल निवेशकों को लिस्टिंग वाले दिन अच्छा मुनाफा हो सकता है। शेयर मार्केट विशेषज्ञों की माने तो कल कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 340 रुपये के आसपास हो सकती है इससे पहले बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल के आईपीओ पर निवेशकों का शानदार रिस्पॉस मिला था औऱ कंपनी का पब्लिक इश्यू 26.67 गुना सब्सक्राइब हुआ था।
बीकाजी फूड्स इंटरनेशनल के संस्थापक शिवरतन अग्रवाल जिन्हें फन्ना बाबू के नाम से भी जाना जाता है वे हल्दीराम के संस्थापक गंगाबिशन अग्रवाल के पोते हैं, शिवरतन अग्रवाल ने 1986 में कंपनी की स्थापना की और 1993 में कंपनी का नाम शिवदीप इंडस्ट्रीज लिमिटेड से बदलकर बीकाजी फूड्स कर दिया था।