ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त राजस्थान प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने बीते दिनों अपने पद से इस्तीफा दे दिया जिसकी जानकारी आज मीडिया के जरिए बाहर आई। अजय माकन के इस्तीफे की खबर के साथ ही राजस्थान में सियासत एक बार फिर गरमा गई है। अजय माकन के इस्तीफे की खबर वायरल होने के साथ ही सोशल मीडिया पर अजय माकन के इस्तीफे की एक वजह 25 सितंबर की रात हुई उस राजनीतिक घटना को भी बताया जा रहा है जिसमें प्रभारी अजय माकन और तत्कालीन पर्यवेक्षक मलिकार्जुन खरगे विधायकों से 1 लाइन का प्रस्ताव लेने जयपुर आए थे और खाली हाथ दिल्ली लौटे थे।
अजय माकन के इस्तीफे के बाद ही सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री गहलोत का एक बयान भी खूब वायरल हो रहा है जिसमें मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि हमारा तीर निशाने पर लग गया है मुख्यमंत्री गहलोत के इस बयान से पहले मुख्यमंत्री गहलोत का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें मुख्यमंत्री गहलोत तीरंदाज की तरह नजर आ रहे हैं और धनुष से तीर छोड़ते दिखाई दे रहे हैं। अजय माकन के इस्तीफे की खबर के बाद मुख्यमंत्री गहलोत का यह बयान सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बने हुए हैं। कुछ राजनीतिक पंडित इन दोनों बयानों को एक साथ जोड़ कर भी देख रहे हैं।