आपणी हथाई न्यूज,कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा तीन से छह दिसंबर के बीच राजस्थान में प्रवेश करेगी। गुर्जर समाज ने यात्रा का विरोध करने की चेतावनी दी है। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक विजय सिंह बैंसला ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने गुर्जरों के साथ हुए समझौते का पालन नहीं किया, इसलिए राहुल गांधी की यात्रा का विरोध किया जाएगा। कई गुर्जर नेताओं ने राहुल की यात्रा रोकने की भी बात कही है। वहीं
अब कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पलटवार करते कहा है कि किसी में हिम्मत नहीं है कि जो राहुल गांधी की यात्रा को रोक सके।डोटासरा ने कहा कि कोई भी व्यक्ति या समाज सरकार के सामने अपनी बात रख सकता है, लेकिन विरोध या यात्रा रोकना जैसी बातें बर्दास्त नहीं की जाएगी। ऐसी बातें वे लोग करते हैं, जो देश के संविधान से प्रेम नहीं करते हैं। उन्होंने बताया कि तीन से छह दिसंबर के बीच राहुल गांधी की यात्रा मध्य प्रदेश से झालावाड़ के रास्ते प्रदेश में प्रवेश करेगी। इसके बाद कोटा, बूंदी, सवाईमाधोपुर, दौसा और अलवर होकर निकलेगी। डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में यात्रा का मार्ग 521 किलोमीटर रहेगा। जिलों व ब्लाक स्तर के कार्यकर्ता यात्रा में शामिल होंगे।
सीएम गहलोत ने ली बैठक
यात्रा की तैयारी को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने की बैठक ली है। यात्रा जब प्रदेश में रहेगी तो सभी जिलों में प्रतिकात्मक यात्राएं होगी। एलईडी के माध्यम से सभी गांवों में यात्रा दिखाई जाएगी। यात्रा की तैयारियों को लेकर 15 कमेटियां बनाई गई हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान प्रतिदिन आठ से दस हजार लोग शामिल होंगे। इस दौरान नुक्कड़ सभाएं भी होंगी। यात्रा के सफल संचालन के लिए अलग-अलग कमेटियां गठित की गई हैं। यात्रा की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को बैठक ली। बैठक में संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल, वरिष्ठ नेता रघुवीर मीणा, विभाकर शास्त्री, गोविंद मेघवाल सहित अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।