आपणी हथाई न्यूज़,प्रदेश में धीरे-धीरे बढ़ रही सर्दी के बीच सियासी पारा बढ़ता ही जा रहा है। गहलोत और पायलट के बीच चल रही सियासी खींचतान के बीच आज दो बड़े राजनैतिक संदेश सामने आए हैं। जहां एक और सचिन पायलट ने सुबह राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात कर मुलाकात का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर संदेश दिया है वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री गहलोत ने एक निजी राष्ट्रीय चैनल से बातचीत के दौरान सचिन पायलट पर खुलकर हमला कर आलाकमान को एक बार फिर स्पष्ट संदेश दिया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सचिन पायलट पर हमला बोलते हुए कहा कि जिसके पास 10 विधायक नहीं है जिसे गद्दार कहा गया है उसे कैसे स्वीकार किया जा सकता है। मुख्यमंत्री गहलोत के बयानों का जवाब सचिन पायलट ने भी खुल कर दिया पायलट ने कहा गहलोत जी हमारे सीनियर लीडर है उन्हें ऐसा बयान नहीं देना चाहिए यह अनुचित और अशोभनीय है साथ ही सचिन पायलट ने मुख्यमंत्री गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें अपने आप को असुरक्षित नहीं समझना चाहिए और मुख्यमंत्री गहलोत को एकजुट रहने का संदेश दिया।
गहलोत और पायलट विवाद पर आज कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि अशोक गहलोत एक वरिष्ठ और अनुभवी राजनीतिक नेता हैं। उन्होंने अपने सहयोगी सचिन पायलट के साथ जो भी मतभेद व्यक्त किए हैं, उन्हें हल किया जाएगा, और पार्टी को मजबूत किया जाएगा।
कुल मिलाकर ताजा राजनीतिक घटनाक्रम से यह लग रहा है कि राजस्थान एक बार फिर से कांग्रेस का नया सियासी रंगमंच बनने को तैयार हो गया है।