आपणी हथाई न्यूज़, राजस्थान विधानसभा के बजट सत्र में आज नोखा विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से नोखा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न राजकीय विद्यालयो को क्रमोन्नत करने व नए विद्यालय खोलने की मांग की ।
विधायक बिश्नोई ने नोखा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न राजकीय माध्यमिक विद्यालय घटटू, अणखीसर, गुंदूसर, धुपालिया, सिलवा, पिथरासर, नोखा गांव को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत करने की मांग की और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुंभासर, माडिया, लिखालों की ढाणी बंधड़ा को माध्यमिक विद्यालय में तथा राजकीय प्राथमिक विद्यालय भादुओं की ढ़ाणी सारूण्डा, शिवराज की ढ़ाणी जयसिंहदेसर मगरा, हिंगडो की ढाणी, सीलवा, भाटियों की ढाणी बासी, भौम बिलनियासर, लूम्बासर, मूरीदसर, सिंवरों की ढाणी दावा को उच्च प्राथमिक विधालय में क्रमोन्नत करने की मांग की और ग्रामीण क्षेत्र में नए राजकीय विद्यालय खोलने की मांग की ।
विधायक बिश्नोई के सवाल के जबाव में शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने कहा कि बजट घोषणाओ के अनुसार नोखा विधानसभा क्षेत्र की राजकीय माध्यमिक विद्यालय घटटू, अणखीसर, गुंदूसर, धुपालिया, सिलवा, पिथरासर, नोखा गांव को उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय माडिया को सीधा उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया जाएगा ।
इसके अलावा राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय चाचा नेहरू, हेमोलाई नाडी जैसलसर, मुंदड, साजनवासी,देसलसर बालिका, सियागो की ढाणी पांचू, मुंजासर, केडली, मंडेलिया, खींवलाई नाडी भादला, शेखासर उच्च माध्यमिक में क्रमोन्नत होंगे ।
डॉ बी डी कल्ला ने कहा कि राजकीय प्राथमिक को उच्च प्राथमिक व उच्च प्राथमिक को माध्यमिक में नियम व मापदण्डो के आधार पर क्रमोन्नत किया जाएगा एवं नए विद्यालय खोलने प्रस्ताव प्राप्त होने पर समग्र स्थिति का गुणावगुण के आधार पर आंकलन किया जाकर उपलब्ध वित्तीय प्रावधानों के तहत विद्यालय खोले जा सकेंगें।
विधायक बिश्नोई ने नोखा में सिरोलो की ढाणी दासनु, सूंडलाई नाडी चरकड़ा, रागाना डेरा भादला सहित दर्जन नए विद्यालय खोलने की मांग की ।