देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद में इस वक्त शीतकालीन सत्र चल रहा है। लोकसभा में सोमवार को शीतकालीन सत्र के दौरान तेलंगाना के मलकजगिरी लोकसभा क्षेत्र से सांसद ए रेवंत रेडी के बयान के बाद सदन में गर्मागर्म बहस हुई।
दरअसल कॉन्ग्रेस सांसद ए रेवंत रेड्डी भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार को घेरना चाह रहे थे लेकिन इस दौरान उन्होंने वित्त मंत्री द्वारा की गई टिप्पणी को लेकर कहा कि वित्त मंत्री जी ने मेरी भाषा पर टिप्पणी की है जो ठीक नहीं है। यह कहते कहते नेताजी बोल पड़े की मैं शूद्र हूं इसलिए मुझे अच्छी हिंदी नहीं आती वह ब्राह्मणवादी है इसलिए अच्छी हिंदी जानती है। सांसद रेवंथ रेड्डी के इस बयान के बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया।
बीकानेर लोकसभा क्षेत्र से सांसद अर्जुनराम मेघवाल ने कांग्रेस सांसद को बीच में टोकते हुए बोले यह ठीक नहीं है उन्होंने कहा कि जाति के आधार पर सदन का वर्गीकरण करना ठीक नहीं है मंत्र मेघवाल ने सांसद रेडी को टोकते हुए कहा यह ठीक नहीं है। इस पूरे मामले को लेकर लोकसभा स्पीकर ने सभी सदस्यों को कहा कि कोई भी ऐसे शब्दों का इस्तेमाल सदन में ना करें।