आपणी हथाई न्यूज,भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज से शुरू हो चुका हैं । टीम इंडिया ने चटगांव में पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर लेती है। उसकी नजर अब क्लीन स्वीप पर होगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) की जंग में दूसरे स्थान पर मौजूद भारतीय टीम दूसरा टेस्ट मैच जीतकर अपनी स्थिति को और मजबूत करना चाहेगी।
भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ लगातार तीसरी और कुल सातवीं टेस्ट सीरीज जीतना चाहेगी। दोनों देशों के बीच यह 13वां टेस्ट मैच होगा। भारत ने 10 मैच जीते और दो ड्रॉ खेले हैं। ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में भारतीय टीम का टेस्ट में जीत का रिकॉर्ड शतप्रतिशत है। इससे पहले खेले दोनों टेस्ट मैच में भारत ने बांग्लादेश को हराया है। खबर लिखे जाने तक बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है। बांग्लादेश ने 8.3 ओवर में बिना किसी नुकसान 20 रन बना लिए है।