आपणी हथाई न्यूज, बीते 3 सालों में कोरोना ने जो तबाही मचा दी थी उससे लोग अब भी उबर नहीं पाए हैं इस बीच एक बार फिर चीन में कोरोना के बढ़ते मामलों में से भारत में भय का माहौल बन गया है ओमीक्रोन के सब वैरीअंट बीएफ 7 और बीएफ 12 के मामले भारत के गुजरात और ओडिशा से सामने आए हैं जिसे लेकर सरकार ने अब गंभीरता दिखाते हुए दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं।
सेंट्रल मिनिस्टर मनसुख मंडाविया ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और एक्सपर्ट के साथ एक बैठक में कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है और सरकार विषम स्थिति से निपटने को पूरी तरीके से तैयार भी है। केंद्र सरकार न राज्यों से कोरोना पॉजिटिव मामलों के नमूने जिनोम सीक्वेंसिंग लैब भेजने के निर्देश दिए हैं ताकि इसके संक्रमण के खतरे का अंदाजा लगाया जा सके वहीं दूसरी ओर देशभर के एयरपोर्ट्स पर विदेशों से आने वाले यात्रियों की रेंडम सेंपलिंग भी शुरू कर दी गई है साथ ही केंद्र सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने की सलाह दी है। आपको बता दें कि गुजरात में अक्टूबर-नवंबर में उन मित्रों के बीएफ सेवन और बीएफ एजेंट से संक्रमित 3 मरीज सामने आए थे जबकि हाल ही में ओडिशा से एक मामला सामने आया है हालांकि इन सभी मरीजों का होम आइसोलेशन में इलाज किया गया और वह पूरी तरीके से ठीक भी हो गए हैं।