आपणी हथाई न्यूज, करीब 10 माह से भी अधिक समय हो रहा है जब रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी है जो अब भी थमती नजर नही आ रही है। हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेन्स्की अमेरिका यात्रा पर गए थे जहां अमेरिका ने उन्हें 1.85 बिलियन डॉलर की आर्थिक मदद की घोषणा की है वही अमेरिका यूक्रेन को रूसी सेना से निपटने के लिए पैट्रियट एयर डिफेंस सिस्टम की आपूर्ति करेगा।
दूसरी ओर इस मुलाकात के बाद रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का एक बड़ा बयान सामने आया है जिसमे पुतिन ने कहा कि यूक्रेन के साथ चल रही इस लंबी जंग को जल्द खत्म करना चाहते है। पुतिन ने कहा कि वो जंग खत्म करने का प्रयास कर रहे है और आगे भज इस तरह के प्रयास करते रहेंगे। हथियारों से लैस जंग को सिर्फ कूटनीतिक बातचीत से ही समाप्त किया जा सकता है।