आपणी हथाई न्यूज,आईपीएल 2023 के लिए नीलामी को कोच्चि में हुई। तमाम क्रिकेट फैंस की इस इवेंट पर लंबे समय से नजर थी। कई दिग्गज प्लेयर पर इस नीलामी में बोली लगी। इस नीलामी में इंग्लैंड के सैम करन पर धन की वर्षा हुई उन्हें 18.5 करोड़ में खरीदा गया। उनके अलावा कैमरून ग्रीन पर भी धन की बारिश हुई। उन्हें मुंबई की टीम ने 15.5 करोड़ में ख़रीदा। बेन स्टोक्स को CSK ने 16.25 करोड़ में खरीदा।
तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को दिल्ली कैपिटल्स ने 5.50 करोड़ रुपये में खरीदा है। उनका बेस प्राइस 20 लाख रुपये था। तेज गेंदबाज शिवम मावी को गुजरात टाइटंस ने खरीदा। उनका बेस प्राइस 40 लाख रुपये था। गुजरात ने उन्हें बेस प्राइस से 15 गुना ज्यादा कीमत पर खरीदा। जीटी ने मावी को छह करोड़ रुपये में खरीदा।तेज गेंदबाज यश ठाकुर को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 45 लाख रुपये में खरीदा।वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ओडियन स्मिथ को गुजरात टाइटंस ने उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में खरीदा। वहीं, पंजाब किंग्स ने जिम्बाब्वे के ऑलराउंडर सिकंदर रजा को 50 लाख में खरीदा।
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर को राजस्थान रॉयल्स ने 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइस दो करोड़ रुपये था। पिछले सीजन होल्डर लखनऊ से खेले थे।50 लाख रुपये की बेस प्राइस वाले बांग्लादेश के लिटन दास नहीं बिके। वहीं, दो करोड़ रुपये की बेस प्राइस वाले वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा। पूरन पिछले सीजन सनराइजर्स हैदराबाद में थे और खराब फॉर्म में थे। वह कई मैचों में शून्य पर आउट हुए थे।
शशांक सिंह, सुमित कुमार और दिनेश बाना को किसी ने नहीं खरीदा।