आपणी हथाई न्यूज, सीएमएचओ कार्यालय ने कल ही यूटीबी (अर्जेंट टेम्पररी बेसिस) भर्ती की सूची जारी की थी। उसी सूची को लेकर आज कोविड सहायकों ने आज सूची में धांधली के आरोप लगाए है।
सहायकों ने कहा कि अपनी मनमर्जी से अनुभव अंक जोड़े गए हैं वही बीकानेर जिले की सीएचए को वरीयता ना देकर बाहर के अभ्यर्थियों को शामिल किया गया। जिसका कोई आधार भी नहीं बताया गया है। सूची में करीब 38 ऐसे अभ्यर्थियों को शामिल किया गया है जिनके पास कोई अनुभव नहीं है। वही ऐसे अभ्यर्थियों ने 435 यूटीबी भर्ती में आवेदन किया है और उनको चयन सूची में शामिल भी किया गया है जबकि वह पूर्व में ही अन्य हॉस्पिटलों में सेवा दे रहे हैं। इस प्रकार ऐसो को बाहर किया जाए जो पूर्व में यूटीबी में नियुक्त हो रखें। आज सीएमएचओ कार्यालय का घेराव कर कोविड सहायकों ने संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल और सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार के आगे अपनी मांगे रखी और कहा कि जल्द ही इस भ्रष्टाचार युक्त सूची पर कार्यवाही करें अन्यथा उन्हें न्यायालय की शरण में जाना पड़ेगा। इस बातचीत के बाद नीरज के पवन ने सहायकों को आश्वासन भी दिया है।