आपणी हथाई न्यूज,31 दिसंबर को संत श्री मीराबाई की पुण्यतिथि पर कवि सम्मेलन व भजन संध्या का आयोजन रखा जाएगा इस संदर्भ में आज मीराबाई धोरे पर एक मीटिंग रखी गई जिसमें यह निर्णय लिया गया। मीराबाई धोरा ट्रस्ट के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने बताया मीराबाई जब उपस्थित थे तब उन्होंने महिलाओं पर बड़ा परिवर्तन किया उनको शिक्षा के साथ धर्म पर चलने की राह बताई और उनके रहते हुए और उनका प्रभाव आज भी है कि उपनगर क्षेत्र की महिलाएं धार्मिक कार्यों के अंदर कभी भी पीछे नहीं रहती और धर्म परायण बन गई,कवि सम्मेलन में भाग लेने वाले कवियों के नाम इस प्रकार हे नेमीचंद गहलोत,राजाराम स्वर्णकार,श्रीमती मनीषा आर्य सोनी ,डॉ. कृष्णा आचार्य, बाबू बमचकरी,कैलाशटॉक,विप्लव व्यास, और रात्रि 8:00 बजे से भजन संध्या का कार्यक्रम शुरू होगा जिसमें रमेश वर्मा,पुखराज शर्मा, रमण सांखला ,विजय कच्छावा, सियाराम गहलोत ,बाबूलाल साखी ,किशन लाल लाल ,अशोक कुमार सैन आदि कलाकार भाग लेंगे।दिन में मीराबाई की प्रतिमा का अभिषेक व पूजन होगा फिर प्रसाद का कार्यक्रम होगा। आज की मीटिंग में अशोक कच्छावा, बंसी कच्छावा, दुलीचंद गहलोत, सियाराम गहलोत, उमा सुथार,ओम प्रकाश गहलोत ,सभी मंदिर से जुड़े कार्यकर्ता उपस्थित थे।