आपणी हथाई न्यूज़, जिला कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने शनिवार को नगर निगम और नगर पालिकाओं के अधिकारियों के साथ लगभग साढ़े तीन घंटे मैराथन बैठक की। जिला कलक्टर ने बैठक में बिना पूर्व सूचना अनुपस्थित रहने पर नोखा और श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान प्रत्येक पात्र व्यक्ति को पट्टे जारी किए जाएं। यह पत्रावलियां बेवजह लंबित नहीं रहें। उन्होंने सर्वे के दौरान 69ए के तहत पट्टा आवेदन के लिए सहमति जताने वाले शत-प्रतिशत आवेदन करवाने के साथ शहरी परकोटे के बाहर एवं कच्ची बस्तियों का सर्वे करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सर्वे के दौरान इन क्षेत्रों के मकानों तथा पट्टाधारियों की संख्या तथा पट्टे के पात्र एवं वंचितों की संख्या की जानकारी एकत्रित की जाए। पात्र लोगों के आवेदन करवाते हुए इनके पट्टे जारी हों। इस कार्य को अभियान रूप में करने के निर्देश दिए।