आपणी हथाई न्यूज,चुनावी साल में गहलोत सरकार फरवरी 2023 के बजट में राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए दो बड़ी घोषणा कर सकती है। पिछले साल ओल्ड पेंशन स्कीम की घोषणा के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मौजूदा सरकार के आखिरी बजट में सरकारी नौकरी लगने पर 2 साल के प्रोबेशन पीरियड पर कोई बड़ी घोषणा कर सकती है। मुख्यमंत्री गहलोत प्रोबेशन की अवधि को कम कर सकती है या खत्म करने का भी ऐलान कर सकती है या कम से कम प्रोबेशन काल में वेतन वृद्धि की घोषणा कर सकती है, फिलहाल राजस्थान में सरकारी नौकरी लगने पर दो साल का प्रोबेशन काल सभी नव नियुक्त युवाओं पर लागू होता है, इस काल में युवाओं में महंगाई भत्ता आदि नही मिलता है।
दूसरी बड़ी घोषणा गहलोत सरकार प्रमोशन की अवधि में एक और अवसर देने का ऐलान कर सकती है, राजस्थान में सरकारी कर्मचारियों का प्रमोशन नौकरी के 9,18 और 27 साल के बाद होता है। गहलोत सरकार 8,16,24 और 32 साल के बाद प्रमोशन का मौका देने की घोषणा बजट में कर सकती है। राजस्थान में राजपत्रित अधिकारी को प्रमोशन हर दस साल के बाद मिलता है, इस अवधि में भी कमी की घोषणा हो सकती है।
मनोज रतन व्यास