आपणी हथाई न्यूज,आज रिलीज होने जा रही बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की नई फिल्म “पठान” ने रिलीज से पहले ही “KGF 2” जैसी फ़िल्म को पछाड़ दिया है। पहले दिन की एडवांस बुकिंग के मामले में अब पठान से आगे सिर्फ “बाहुबली 2” है। यशराज बैनर में बनी सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी “पठान” के अब तक करीब सवा 5 लाख टिकट बिक चुके है वही KGF 2 के हिंदी वर्जन के 5 लाख 15 हजार ही टिकट बिके थे। 5 साल के बाद रिलीज होने जा रही शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण-जॉन अब्राहम की फ़िल्म आज रिलीज के पहले ही दिन 50 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर सकती है।
अभिनेता अजय देवगन ने “पठान” की एडवांस बुकिंग सेल्स को देखकर खुशी व्यक्त करते हुए कहा है कि बॉलीवुड कोविड काल की पूर्व की स्थिति में आने को अग्रसर है। शाहरुख खान की फ़िल्म “पठान” के कारण पिछले कई अरसे से बंद पड़े करीब 30 सिंगल थिएटर फिर से खुल गए है। किसी भी विवाद से बचने के लिए यशराज बैनर के आदित्य चोपड़ा ने “पठान” की पूरी टीम को मीडिया इंटरव्यू से दूर रहने की सख्त हिदायत दी है।
मनोज रतन व्यास