रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच भारत के लगभग 20 हजार से ज्यादा छात्र यूक्रेन में फंसे हुए। भारत सरकार लगातार फंसे हुए भारतीय छात्रों को वापस भारत लाने के लिए प्रयास कर रही है। भारत सरकार के प्रयासों के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसने भारतीय छात्र सरकार से मदद की अपील कर रहे हैं।
भारत के प्रमुख विपक्षी दल के नेता राहुल गांधी ने भी आज ट्वीट कर पीएम मोदी पर हमला बोला है राहुल गांधी ने लिखा कि,”हमारे देश को कार्रवाई की जरूरत है।
पीएम सिर्फ ध्यान भटकाते हैं।”
कल भी राहुल गांधी ने भारतीय छात्रों के एक वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट किया था कि,”बंकरों में भारतीय छात्रों के दृश्य विचलित करने वाले हैं। कई पूर्वी यूक्रेन में फंसे हुए हैं जिस पर भारी हमले हो रहे हैं।
मेरे विचार उनके चिंतित परिवार के सदस्यों के साथ हैं। फिर से, मैं भारत सरकार से तत्काल निकासी को अंजाम देने की अपील करता हूं।”
वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार भारतीय छात्रों को सकुशल भारत लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुतिन से फोन से बातचीत में भी भारतीय नागरिकों का मुद्दा उठाया था इसके अलावा पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति से भी फोन से बातचीत में इस मुद्दे को उठाया था। वही यूक्रेन में फंसे हुए भारतीय नागरिकों को भारत लाने के लिए विदेश मंत्रालय भी सक्रियता से काम कर रहा है। भारत सरकार ऑपरेशन गंगा के तहत भारतीय नागरिकों को एअरलिफ्ट कर भारत ला रही है।