देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर से दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता चुने गए है। मोदी ने अप्रवुल रेटिंग में एक बार फिर से दुनिया के 22 देशों के नेताओं को पछाड़ दिया है। अमेरिका की डेटा इंटेलिजेंस फर्म “द मॉर्निंग कंसल्ट” ने ये सर्वे किया है। मोदी को सर्वाधिक 78 फीसदी की रेटिंग मिली है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 40 फीसदी रेटिंग के साथ 7वें स्थान पर है। इंग्लैंड के प्रधानमंत्री ऋषि सुनकर इस लिस्ट में 16वें नम्बर है। मोदी के बाद दूसरे नम्बर पर 68 फीसदी रेटिंग के साथ मैक्सिको के राष्ट्रपति लोपेज ऑबरेडोर है। 62 फीसदी रेटिंग के साथ स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट है। मोदी लगातार तीसरे साल इस सर्वे में प्रथम पायदान पर आए है। पिछले दो सालों में भी मोदी ही इस सर्वे पूरी दुनिया के नेताओं के बीच टॉप पर आए थे।
मनोज रतन व्यास