जैसलमेर में आयोजित होने वाले विख्यात मरु महोत्सव- 2023 का शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में शुक्रवार को जैसलमेर विधायक रूपाराम धनदे एवं जिला कलक्टर टीना डाबी ने आसमान में गोल्डन गुब्बारे उड़ाकर आगाज किया। मरु-महोत्सव के अंतर्गत मरुधरा के लोक जीवन के आयोजनों के साथ ही विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं बहुत ही आकर्षक रही।
शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में महोत्सव के दौरान नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला, राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजना मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोपाललाल स्वर्णकार, एसडीएम जगदीश सिंह आशिया, नगरपरिषद आयुक्त लजपालसिंहए पर्यटन स्वागत केन्द्र के सहायक निदेशक कृष्णकुमार, पर्यटन व्यवसायी मयंक भाटिया, गाजी खान, जितेन्द्रसिंह राठौड़, हाजी नवाबुद्दीन भाटी, पूर्व उप प्रधान लखसिंह भाटी सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, देशी-विदेश सैलानी एवं नगर के साथ ही आस.पास का जन समुदाय उपस्थित रहा।कार्यक्रम का संचालन पूर्व मरूश्री एवं व्याख्याता विजय बल्लाणी ने किया।
मूछ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर जितेन्द्र सिसोदिया, द्वितीय स्थान पर शिवरतन व्यास तृतीय स्थान पर राहुल जोशी रहे।
मरू महोत्सव के दौरान आयोजित हुए सभी प्रतियोगिताएं बहुत ही रोचक एवं आकर्षक रही। मरु महोत्सव में सबसे आकर्षण का केन्द्र प्रतिस्पर्धा मिस मूमल व मिस्टर डेजर्ट रही। मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिता में 51 प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायकों की ओर से दिए गए निर्णय के अनुसार पाली के गणपत सिंह मिस्टर डेजर्ट-2023 चुने गए। मिस मूमल प्रतियोगिता में 26 प्रतिभागियों ने भाग लिया। निर्णायकों की ओर से दिए गए निर्णय के अनुसार बीकानेर की गरिमा विजय मिस मूमल-2023 चुनी गई।
पहली बार महोत्सव के दौरान आयोजित हुई मिसेज जैसलमेर प्रतियोगिता भी बहुत ही आकर्षण का केन्द्र रही। इस प्रतियोगिता में 7 महिलाओं ने भाग लिया। जिसमें जैसलमेर जिले के उजलां गांव की तरुणा उज्जवल मिसेज जैसलमेर चुनी गई। जैसलमेर में आयोजित होने वाले मरू महोत्सव में बीकानेर के लोक कलाकर एवं पर्यटन सिमिति के सदस्य गोपाल बिस्सा के नेतृव में कलाकारों का दल ने भाग लिया।