आपणी हथाई न्यूज,महान फ़िल्म निर्माता-निर्देशक और एक्टर गुरूदत्त की 90 साल की बहन का आज मुंबई में निधन हो गया है। गुरुदत्त की बहन का नाम ललिता लाजमी था। ललिता एक निष्णात पेंटर थी। ललिता के निधन के खबर भी “नेशनल आर्ट ऑफ मॉर्डन गैलरी” संस्था द्वारा साझा की गई है। भारत सरकार के मनिस्ट्री ऑफ कल्चर द्वारा भी ललिता लाजमी के निधन की खबर को प्रमुखता दी गई है। ललिता लाजमी का जन्म 1932 में कोलकाता में हुआ था। उनके पिता एक कवि और माँ भी साहित्यकार थी। घर मे कला के प्रति माहौल देखकर गुरुद्दत और ललिता दोनों ने कला को ही अपना करियर चुना।
गुरूदत्त ने प्यासा,साहब बीवी और गुलाम,कागज के फूल,चौदहवीं का चाँद जैसी कालजयी फिल्में बनाई थी। गुरुद्दत का महज 39 साल की उम्र में 1964 में ही निधन हो गया था। गुरुद्दत की 90 वर्षीय बहन ललिता की लास्ट एग्जीबिशन मुंबई में 26 फरवरी तक चलेगी। ललिता को उनकी पोस्ट इंडिपेंडेंस इरा की पेंटिंग और अदभुत वाटर पेटिंग के लिए सदा याद किया जाएगा।
मनोज रतन व्यास