आपणी हथाई न्यूज,कल आईसीसी द्वारा टीम इंडिया को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट( टेस्ट,वनडे और टी ट्वेंटी) में नम्बर वन का खिताब दे दिया,लेकिन कुछ ही घण्टो में आईसीसी को अपनी गलती का अहसास हुआ और फिर टीम इंडिया की टेस्ट रैकिंग को पुनः एक से दो नम्बर पर कर दिया। नई रैंकिंग के हिसाब से असल में टीम इंडिया वन डे और टी ट्वेंटी में तो नम्बर वन पर है लेकिन टेस्ट में नम्बर 2 पर है। नम्बर एक पर अब भी आस्ट्रेलिया ही काबिज है। अभी इंडिया और आस्ट्रेलिया की टेस्ट रैंकिंग के बीच कुल 11 अंकों का अंतर है। आस्ट्रेलिया के टेस्ट में कुल 126 अंक है और भारत के 115 अंक है। कल से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट शुरू होने जा रहा है। अगर भारत दिल्ली टेस्ट जीत जाता है तो भारत को 6 अंक और मिल जाएंगे और आस्ट्रेलिया के 6 अंक घट जाएंगे। तब भारत के 121 अंक हो जाएंगे और आस्ट्रेलिया के 120 अंक रह जाएंगे। तब जाकर टीम इंडिया टेस्ट में भी नम्बर वन टीम बन पाएंगी।
मनोज रतन व्यास