आपणी हथाई न्यूज, बजट बहस में आज प्रदेश सरकार के मुखिया अशोक गहलोत ने एक लाख नई नौकरियों की घोषणा कर दी है। नहीं गहलोत में चिरंजीवी योजना का दायरा बढ़ाने का भी ऐलान किया है और अब ऑर्गन प्लांट भी इस योजना के तहत हो सकेंगे बजट में चिरंजीव योजना में इलाज की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 2500000 करने की घोषणा की गई है साथ ही गहलोत ने किसानों की विजिलेंस जांच रिपोर्ट भरने की शिकायतों समाधान करने के लिए स्वैच्छिक भार वृद्धि योजना की घोषणा भी की है गहलोत ने आज भी घोषणाओं में बताया कि 5000 नए राजीव गांधी युवा मित्र लगाए जाएंगे वही महाराव शेखाजी आर्मी ट्रेनिंग स्कूल भी खुलेगा और संभागीय लेवल पर आर्मी ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट भी खुलेंगे आदमी घोषणाओं में बीकानेर के लिए स्टार्टअप सेंटर खोलने की घोषणा भी हुई है साथ ही प्रदेश में नई सरकारी कॉलेज खुलेंगे हवा महल में उर्दू B.Ed कॉलेज खुलेगा और सरकारी कॉलेजों में ओपन जिम खुलेंगे।