आपणी हथाई न्यूज, शनिवार को राजस्थान में एक बार फिर दिनदहाड़े एक वकील की हत्या से माहौल खराब हो गया। अब तक मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ वकील जुगराज चौहान की चाकू से ताबड़तोड़ वारकर हत्या कर दी गई। हत्या की यह वारदात माता का थान थाना इलाके में हुई। वहां आपसी रंजिश के चलते एक अधिवक्ता की सरेआम बीच सड़क चाकू मारकर हत्या कर दी गई। भीड़ के बीच बेखौफ हत्यारों ने वकील की हत्या के बाद उसके चेहरे पर भारी पत्थर मारकर उसे कुचल डाला। हत्या की इस वारदात से वहां सनसनी फैल गई। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने बाद में हत्या को अंजाम देने वाले युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले अनिल चौहान और मुकेश चौहान का अधिवक्ता से किसी जमीन विवाद को लेकर रंजिश चल रही थी। 3 वर्ष पहले जुगराज के बेटे की एक्सीडेंट में हुई मौत में अनिल और मुकेश को नामजद करवाया गया था।
दिव्या मदेरणा ने किया ट्वीट
राजस्थान में सीएम अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में शनिवार को हुई एक वकील की हत्या मामले में कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने सीएम गहलोत को निशाने पर ले लिया। दिव्या मदेरणा ने ट्वीट कर कहा- यह कन्हैया लाल हत्याकांड में जैसा पुलिस का रवैया था। जहां कन्हैयालाल जी ने भी पुलिस थाने में जिन लोगों से खतरा होना बताया फिर भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं करी थी। अपराधियों के हौसले सरेआम इतने बुलंद है। पुलिस का कोई इकबाल ही नहीं है। माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी ऐसे अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्यवाही के निर्देश दें। डीसीपी पूर्व को सस्पेंड किया जाए। जुगराज जी के बच्चों को सरकारी नौकरी दी जाए।